सुरेंद्र मोहन पाठक के उपन्यासों पर बनने जा रही वेब सीरीज
नई दिल्ली। हिंदी के जासूसी उपन्यास पढ़ने वाले पाठकों में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने जासूसी उपन्यास लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक का नाम नहीं सुना होगा। लेकिन, ये शायद ही किसी को पता होगा कि 85 साल के हो चुके पाठक अब हिंदी मनोरंजन जगत में बतौर लेखक डेब्यू करने जा रहे हैं। जी हां, हिंदी के ही एक और मशहूर जासूसी उपन्यास लेखक वेद प्रकाश शर्मा की तरह अब पाठक के दो उपन्यासों पर भी वेब सीरीज बनने जा रही है। दर्शकों को वेब सीरीज में एक देसी डॉन विमल की कहानी देखने को मिलेगी।जानकारी के मुताबिक अब से कोई 54 साल पहले प्रकाशित सुरेंद्र मोहन पाठक के दो उपन्यासों, ‘मौत का खेल’ व ‘दौलत और कानून’ पर फिल्म या वेब सीरीज बनाने की बात चल रही है।
अब तक करीब 300 उपन्यास लिख चुके सुरेंद्र मोहन पाठक इस बारे में बताते हैं, “मेरे विमल सीरीज के शुरुआती दो उपन्यासों पर वेब सीरीज बननी प्रस्तावित है। मुझे निर्माता की तरफ से प्रस्ताव हासिल हुआ था लेकिन मैं शुरू में प्रस्ताव के प्रति उत्साहित नहीं था क्योंकि निर्माता का मैंने कभी नाम भी नहीं सुना था। छह महीने तक लेखक और प्रकाशक में पिंग पोंग चली जिसका आखिर नतीजा सुखद निकला। निर्माता बहुत अकामोडेटिंग निकला, उसने मेरी हर शंका का समाधान किया, मेरी मर्जी के मुताबिक अपने एग्रीमेंट में निसंकोच तब्दीलियाँ कीं और सब से बड़ी बात, एग्रीमेंट में निर्धारित मुकम्मल रकम एडवांस में अदा की। निर्माता का नाम पीयूष दिनेश गुप्ता है और उनकी फिल्म निर्मात्री कंपनी का नाम एनएमकेएच प्रोडक्शंस है। निर्देशक का नाम मुझे नहीं मालूम।”
Leave A Comment