विजय देवरकोंडा की नई फिल्म 'साम्राज्य' का दमदार पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की अगली पैन-इंडिया फिल्म 'साम्राज्य' (हिंदी वर्जन ऑफ 'Kingdom') का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. यह फिल्म 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पोस्टर में विजय देवरकोंडा बेहद इंटेंस और रफ अंदाज में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को इशारा करता है कि यह एक पावर-पैक्ड ड्रामा होने वाला है. यह फिल्म 'Kingdom' का हिंदी वर्जन है, जिसे 'साम्राज्य' नाम से उत्तर भारत में रिलीज किया जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में तीन भाषाओं में अलग-अलग वॉयसओवर होंगे — Jr NTR (तेलुगु), Suriya (तमिल), और Ranbir Kapoor (हिंदी).
फिल्म का निर्देशन 'जर्सी' फेम गौतम तिन्ननुरी कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण नागा वामसी और साई सौजन्या ने किया है. संगीत दिया है अनिरुद्ध रविचंदर ने, जो हाल ही में 'जवां' और 'लीओ' जैसे सुपरहिट एलबम दे चुके हैं. उत्तर भारत में इसकी डिस्ट्रीब्यूशन AA Films करेगी, जबकि हिंदी रिलीज की जिम्मेदारी अडवाइज मूवीज और आदित्य भाटिया की है. फिल्म में राजनीति, युद्ध, धोखे और सत्ता के लिए संघर्ष की गाथा दिखेगी.
फिलहाल फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है. अब देखना होगा कि 31 जुलाई को 'साम्राज्य' बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.
Leave A Comment