अक्षय कुमार, जिमी शेरगिल और अन्य ने अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जताया
नयी दिल्ली. । पंजाब के अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जताते हुए अभिनेता अक्षय कुमार, जिमी शेरगिल और नीरू बाजवा समेत कई हस्तियों ने इसे ‘फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति' करार दिया। पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा' और ‘जट्ट एंड जूलियट' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता भल्ला का शुक्रवार को 65 वर्ष की आयु में मस्तिष्क रक्तस्राव के बाद निधन हो गया था। भल्ला ने आखिरी बार 2024 की फिल्म ‘शिंदा शिंदा नो पापा' में अभिनय किया था।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जसविंदर भल्ला जी का असामयिक निधन पंजाबी फिल्म जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। आप बहुत याद आयेंगे, भल्ला जी।'' शेरगिल ने शनिवार को ‘इंस्टाग्राम' पर दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले, भल्लासाब।...आपकी बहुत याद आएगी...। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी ओर से गहरी संवेदना है।'' दोनों अभिनेताओं ने 2016 में आई फिल्म ‘वैसाखी लिस्ट' में साथ काम किया था।
बाजवा ने ‘इंस्टाग्राम' पर भल्ला की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘सुबह इस दुखद खबर के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भल्ला साहब सचमुच आदरणीय और प्रशंसा के पात्र थे। उनके योगदान को बड़े सम्मान के साथ याद किया जाएगा।'' बाजवा ने लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले, सर। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।'' उन्होंने भल्ला के साथ ‘जट्ट एंड जूलियट' में भी काम किया था।
Leave A Comment