प्रसार भारती के वेव्स पर 24 अक्टूबर से ‘छठ' फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर
नयी दिल्ली. प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स पर 24 अक्टूबर से फिल्म ‘छठ' का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। फिल्म निर्माताओं का दावा है कि यह फिल्म बिहार की संस्कृति, आस्था और जीवन मूल्यों को समर्पित एक भावनात्मक अनुभव पेश करेगी। यहां ‘छठ' फिल्म के विशेष शो के दौरान बृहस्पतिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रसार भारती के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) गौरव द्विवेदी ने बताया,‘‘ ‘छठ' हमें याद दिलाती है कि भारत की सबसे सशक्त कहानियां उसकी मिट्टी से जन्म लेती हैं।'' उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि वेव्स ओटीटी के माध्यम से प्रसार भारती देश की ऐसी कहानियों को वह मंच दे रहा है जिसके वे सच्चे अर्थों में हकदार हैं। एक सवाल पर द्विवेदी ने बताया कि प्रसार भारती सभी क्षेत्रीय भाषाओं में इस प्रकार के कंटेट को वेव्स पर लाने के लिए वित्तीय समर्थन भी उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर फिल्म की निर्माता नीतू चंद्रा ने कहा,‘‘ यह केवल एक फिल्म नहीं बल्कि हर बिहारी के दिल की भावना है। इस फिल्म के जरिए हम चाहते हैं कि दुनिया बिहार की संस्कृति, सादगी और शक्ति को महसूस करे।'' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा द्वारा निर्देशित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री एवं निर्माता नीतू चंद्रा द्वारा निर्मित फिल्म ‘छठ' बिहार की मिट्टी, लोगों और परंपराओं को सशक्त रूप से प्रस्तुत करती है। निर्देशक नितिन चंद्रा ने इस बात को स्वीकार किया कि अभी तक उपलब्ध भोजपुरी मनोरंजन सामग्री, विशेष रूप से फिल्मों ने भोजपुरी भाषी मध्यम वर्गीय दर्शकों को उससे दूर भगा दिया है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि अच्छी सामग्री उपलब्ध करा कर इन दर्शकों को भोजपुरी फिल्मों पर गर्व करने को प्रेरित किया जा सकता है। फिल्म का निर्माण चंपारण टॉकीज प्रोडक्शन ने किया है जिसकी स्थापना नितिन चंद्रा और नीतू चंद्रा ने 2008 में की थी। इस कंपनी द्वारा निर्मित फिल्म ‘मिथिला मखान' को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। नस्ली भेदभाव पर इसके द्वारा निर्मित फिल्म ‘करियट्ठी' भी काफी लोकप्रिय हुई थी।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment