काजोल, आर माधवन और अन्य ने मशहूर अभिनेता सतीश शाह के निधन पर शोक प्रकट किया
नयी दिल्ली. काजोल, आर माधवन और करण जौहर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने दिवंगत अभिनेता सतीश शाह को याद करते हुए उन्हें महान हस्ती करार दिया। शाह का शनिवार दोपहर यहां बांद्रा पूर्वी में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्हें ‘जाने भी दो यारो' और ‘मैं हूं ना' तथा सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेज साराभाई' जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय काम के लिए जाना जाता है। वर्ष 1997 के सिटकॉम ‘घर जमाई' में शाह के साथ सह-कलाकार रहे माधवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट लिखा है। इस पोस्ट में माधवन, शाह और मंदिरा बेदी के साथ एक तस्वीर भी है। बेदी उस सिटकॉम का हिस्सा थीं। उन्होंने लिखा, ‘‘स्वर्ग अब और भी खुशनुमा एवं आनंदमय होगा। सतीश जी, हम देवताओं को भी हंसाते हैं, जब वे अपनी ही रचना की प्रशंसा करते हैं।
मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मेरे पंखों के नीचे एक ठोस हवा की तरह सहारा देने के लिए धन्यवाद... लगातार मुझ पर विश्वास करने और मुझे प्रोत्साहित करने के लिए। सतीश जी, आपकी बहुत याद आएगी। एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है, जो कभी नहीं भर सकता...अलौकिक शांति में विश्राम करें, सर, क्योंकि हम इस बात से जूझ रहे हैं कि आपके बिना कैसे आगे बढ़ें।'' काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा, ‘‘बहुत जल्दी चले गए (आप), लेकिन आपकी हंसी हमेशा गूंजती रहेगी, सतीश जी, आपकी आत्मा को शांति मिले।'' इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता की तस्वीर साझा करते हुए जौहर ने लिखा, ‘‘ओम शांति।''
फराह खान ने कहा कि शाह को जानना और उनके साथ काम करना ‘‘एक खुशी की बात'' था। उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय सतीश, आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको जानना और आपके साथ काम करना एक खुशी की बात था। मुझे आपकी याद आएगी जो आप मुझे रोज़ मीम्स और चुटकुले भेजते थे।'' अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘स्तब्ध कर देने वाली खबर सुनकर दुख हुआ। अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना... प्यार है' में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ वह उससे भी बेहतर इंसान थे।'' संजय कपूर ने शोक संदेश में लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको हमेशा याद किया जाएगा।''
दिवंगत अभिनेता के साथ ‘मुझसे शादी करोगी' और ‘भूतनाथ' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके राजपाल यादव ने कहा, ‘‘सतीश भाई, आप हमेशा याद आएंगे।'' रकुल प्रीत ने लिखा, ‘‘दिल बैठ गया। मेरा बचपन आपकी हंसी से परिभाषित हुआ था। अलविदा कहना वाकई दुखद है। आपने हमें जो खुशियां दीं, उसके लिए शुक्रिया, सतीश सर। आपकी आत्मा को शांति मिले।'' जेनेलिया देशमुख ने लिखा, ‘‘सतीश जी की आत्मा को शांति मिले। मेरे पहले ऑनस्क्रीन पिता और मैं कितनी खुशकिस्मत थी कि शुरुआती साल सतीश जी जैसे दिग्गज के साथ बिताने का मौका मिला। स्तब्ध हूं - ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले।'' पुलकित सम्राट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाह के निधन की खबर साझा की और लिखा, ‘‘दिवंगत आत्मा को शांति मिले। एक विभूति।'' कृति खरबंदा ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर अपलोड की।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment