आयुष शर्मा ने नई फिल्म के लिए पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ सहयोग किया
नयी दिल्ली. अभिनेता आयुष शर्मा अपनी आगामी फिल्म के लिए प्रोडक्शन हाउस ‘पीपल मीडिया फैक्टरी' के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अभिनेता को "लवयात्री" और "अंतिम: द फाइनल ट्रुथ" जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते है। प्रोडक्शन हाउस ने रविवार को अभिनेता के 35वें जन्मदिन के मौके पर यह खबर साझा की। उसके आधिकारिक 'एक्स' खाते से एक पोस्ट में अभिनेता की तस्वीर वाला एक पोस्टर साझा किया, जिस पर "हैप्पी बर्थडे आयुष शर्मा" लिखा है। शर्मा ने कहा कि इस "महत्वाकांक्षी परियोजना" के लिए इस प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है। शर्मा ने एक बयान में कहा, "एक महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पीपल मीडिया फैक्टरी के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं पिछले कुछ सालों से उनके द्वारा निर्मित फिल्में देख रहा हूं, और यह मेरे लिए हमेशा एक सिनेमाई अनुभव रहा है। मेरा मानना है कि यह उन प्रोडक्शन हाउसों में से एक है जो भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रहा है। मैं इस सफर को लेकर उत्साहित हूं।" आयुष शर्मा, संजय दत्त के साथ "माई पंजाबी निकाह" फिल्म में नजर आएंगे। सोहेल खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म पंजाब पर आधारित है।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment