सतीश शाह को याद करते हुए भावुक हुए बॉलीवुड कलाकार
नयी दिल्ली. अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस, सलमान खान, करीना कपूर खान सहित कई फिल्मी हस्तियों ने दिवंगत अभिनेता सतीश शाह को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा किए। ‘जाने भी दो यारो', ‘मैं हूं ना' जैसी फिल्मों और मशहूर टीवी धारावाहिक ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई' में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सतीश शाह का शनिवार दोपहर बांद्रा (पूर्व) स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। बच्चन ने रविवार को अपने ब्लॉग पर दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक पोस्ट साझा की।
उन्होंने लिखा, “हममें से एक और साथी चला गया… युवा और प्रतिभाशाली कलाकार सतीश शाह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए… ऐसे कठिन समय में सामान्य शब्दों में कुछ कहना आसान नहीं होता… लेकिन जैसा की कहावत है ‘जिंदगी चलती रहनी चाहिए'...दुख और निराशा के बीच भी हम सामान्य दिखने की कोशिश करते हैं, पर सच यह है कि ऐसा कर पाना आसान नहीं होता।” सतीश शाह के साथ 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा' में काम करने वाले सलमान खान ने ‘एक्स' पर फिल्म की एक तस्वीर साझा की जिसमें दोनों कलाकार नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मैं आपको (सतीश शाह) 15 साल की उम्र से जानता हूं… आपने जिंदगी शान से जी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपकी कमी बहुत खलेगी, सतीश जी।'' प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने ‘इंस्टाग्राम' खाते पर एक ‘स्टोरी' साझा की और लिखा, ‘‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे, सतीश जी।'' करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले, सतीश शाह।''
ऋतिक रोशन ने भी ‘एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, “आदरणीय सतीश सर, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। एक नए कलाकार के रूप में सेट पर आपने मुझे जो स्नेह दिया, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। आपका खुशमिजाज स्वभाव और आपकी विरासत हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।” अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और कहा, ‘‘‘क्या हो रहा है ये? तीन-चार दिन में मेरे साथ के बहुत अच्छे-अच्छे लोग चले गए। मेरी इस खोखली हंसी के पीछे बहुत उदासी है। सतीश शाह... मैं सतीश शाह को मेरे शाह कहता था, वह कहता था जहांपनाह।'' उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा ही अच्छा दोस्त था मेरा, यह वाकई चौंकाने वाला है। मैं अभी स्विट्जरलैंड आया हुआ हूं जहां हमने ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' की शूटिंग की थी, मैं बड़ा खुश था, लेकिन अचानक ही मैंने मोबाइल खोला तो खबर आई कि सतीश शाह अब नहीं रहे। वह ‘दिलवाले', ‘हम आपके हैं कौन' और न जाने कितने फिल्मों में साथ थे। वह हंसते रहते थे और हंसाते रहते थे।''
चंकी पांडे ने अपनी कई पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ये जो है जिंदगी' से सतीश शाह का प्रशंसक बनने से लेकर ‘तीसरा कौन' और अन्य फिल्मों में उनके साथ काम करने तक का सफर मेरे लिए अविस्मरणीय रहा। हर पल खास और मनोरंजक था। आपको बहुत याद करेंगे, प्रिय सतीश। ओम शांति।” भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफ़टीआईआई) के पूर्व छात्र सतीश शाह ने करियर की शुरुआत ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां' (1978) और ‘गमन' (1979) जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से की थी। कुंदन शाह की 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो' में भ्रष्ट नगर आयुक्त डी'मेलो की भूमिका ने उन्हें घर-घर लोकप्रिय बना दिया। टीवी धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी' (1984) और ‘फिल्मी चक्कर' (1995) में उनके किरदार आज भी दर्शकों के बीच याद किए जाते हैं।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment