श्रीजीत मुखर्जी ‘शर्लक होम्स' के लेखक आर्थर कॉनन डॉयल पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगे
लंदन. ‘शर्लक होम्स' शृंखला के लोकप्रिय जासूसी उपन्यासों के लेखक सर आर्थर कॉनन डॉयल का जीवन जल्द रुपहले पर्दे पर नजर आएगा। लंदन के ऐतिहासिक गिल्डहॉल में सोमवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान डॉयल के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म ‘एलिमेंट्री माई डियर होम्स' के निर्माण की घोषणा की गई। ‘एलिमेंट्री माई डियर होम्स' के निर्देशन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी संभालेंगे, जबकि इसका निर्माण शाहनाब आलम करेंगे। ‘ऑटोग्राफ', ‘जातिश्वर' और ‘गुमनामी' जैसी बांग्ला फिल्मों के लिए मशहूर मुखर्जी ने कहा कि ‘एलिमेंट्री माई डियर होम्स' कॉनन डॉयल के जीवन और विरासत को दर्शाएगी तथा उनके द्वारा रचित काल्पनिक दुनिया और वास्तविकता के बीच के संबंधों को उजागर करेगी। मुखर्जी ने बताया कि वह अपनी मैचकट प्रोडक्शंस के माध्यम से आलम की लंदन स्थित कंपनी इनविजिबल थ्रेड के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। आलम ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक परियोजना दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत के साझा इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है तथा इसका महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि आर्थर कॉनन डॉयल और उनकी रचना ‘शर्लक होम्स' संभवतः वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन की अब तक की सबसे बड़ी साहित्यिक-सांस्कृतिक कृति है।






.jpg)


.jpg)
Leave A Comment