जन्मदिन पर शाहरुख खान ने प्रशंसकों के प्रति आभार जताया
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर प्रशंसकों के लिए आयोजित एक खास कार्यक्रम में मुकुट (क्राउन) से सजा तीन-टियर वाला एक काला केक काटा। रविवार शाम को मुंबई के बांद्रा स्थित ‘बाल गंधर्व रंग मंदिर सभागार' में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया जहां दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में शाहरुख ने प्रशंसकों के साथ एक वीडियो के लिए पोज देते हुए अपने करियर, बच्चों की आकांक्षाओं और पछतावे से जुड़े सवालों के जवाब दिए। शाहरुख ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग' का पहला लुक भी जारी किया और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म के टीजर से कुछ संवाद ‘डायलॉग' भी सुनाए। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस कार्यक्रम का एक वीडियो साझा किया जिसमें वे प्रशंसकों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख के प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारे की एक झलक पाने के लिए भारत और दुनिया के विभिन्न कोनों से आते हैं। रविवार को उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मेरे जन्मदिन को हमेशा की तरह खास बनाने के लिए धन्यवाद। मैं आप सभी का आभारी हूं... और जिनसे मैं नहीं मिल सका उनसे जल्द ही मिलूंगा। सिनेमाघर में और अगले जन्मदिन पर। आप सभी को मेरा प्यार।'' शाहरुख पारंपरिक रूप से अपने जन्मदिन पर ‘मन्नत' (उनका घर) से प्रशंसकों का अभिवादन करते रहे हैं, लेकिन इस साल ‘भीड़ नियंत्रण की समस्याओं' के कारण उन्होंने यह नहीं किया। वह इसके पहले आमतौर पर बांद्रा स्थित अपने घर ‘मन्नत' की ऊंची बालकनी से प्रशंसकों का अभिवादन करते रहे हैं। अभिनेता ने रविवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए उन प्रशंसकों से माफी मांगी जिन्होंने घंटों उनके घर के बाहर इंतजार किया। शाहरुख ने बताया, ‘‘अधिकारियों ने मुझे सलाह दी है कि मैं बाहर आकर उन सभी प्यारे लोगों से नहीं मिल पाऊंगा जो मेरा इंतजार कर रहे हैं। आप सभी से मैं माफी चाहता हूं लेकिन मुझे सूचित किया गया है कि ‘भीड़ नियंत्रण संबंधी समस्याओं' के कारण यह सभी की सुरक्षा के लिए है।'' वर्ष 2023 की फिल्म ‘पठान' के बाद शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद दूसरी बार मिलकर फिल्म ‘किंग' में काम कर रहे हैँ। इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान और दीपिका पादुकोण हैं और यह फिल्म 2026 में रिलीज की जाएगी। इसे ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' और ‘मारफ्लिक्स पिक्चर्स' द्वारा बनाया गया है।





.jpg)


.jpg)
Leave A Comment