दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तस्वीर लेकर रोने लगा उनका बुजुर्ग फैन
मुंबई । बॉलीवुड के लीजेंड और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और वे मुंबई स्थित अपने घर पहुंच गए है।. उनके घर के बाहर उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे है।. परिवार और डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी स्थिति स्थिर है,। साथ ही लोगों और मीडिया से गोपनीयता बनाए रखने की अपील की है.। बता दें की 31 अक्टूबर को सांस लेने में तकलीफ के चलते धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.। बुधवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज किया गया।. हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रोफेसर प्रतीत समदानी ने जानकारी दी, 'धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.।
अब उनका इलाज घर पर जारी रहेगा क्योंकि परिवार ने होम ट्रीटमेंट का निर्णय लिया है. इस बीच उनके घर के बाहर धर्मेंद्र का पोस्टर लिए उनका एक बुजुर्ग फैन दिखाई दिया.। इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @AHindinews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.। धर्मेंद्र की तबियत खराब होने के बाद से ही उनके फैंस चिंता में डूब गए थे.। उनके हॉस्पिटल से घर लौटते ही उनके फैंस उनके घर के सामने उनकी सलामती की दुआ करते हुए नजर आएं।. उनके एक बुजुर्ग फैन ने हाथ में उनका पोस्टर लेकर उनकी सलामती की दुआ की.। इस दौरान ये फैन इमोशनल हो गया और रोने लगा.।





.jpg)




Leave A Comment