नये कलेवर वाली शोले फिल्म 12 दिसंबर को देशभर में 1500 सिनेमाघरों में होगी रिलीज
मुंबई। मशहूर हिंदी फिल्म शोले नये कलेवर में ‘शोले-द फाइनल कट' नाम से 12 दिसंबर को पूरे भारत में सिनेमाघरों में फिर रिलीज होने वाली है। यह इस मशहूर फिल्म का पूर्णतः पुनर्स्थापित ‘फोर के' संस्करण है। नये संस्करण में फिल्म का अंत बदल दिया गया है ‘फोर के' को ‘अल्ट्रा हाई डेफ़िनिशन' भी कहा जाता है जिसमें फिल्म ज़्यादा स्पष्ट और विस्तृत छवि नजर आती है। धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान अभिनीत इस फिल्म ने इस वर्ष 15 अगस्त को अपनी स्वर्ण जयंती मनाई। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने शनिवार को ‘एक्स' पर पोस्ट किया,‘‘आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ। ‘शोले-द फाइनल कट' को सिप्पी फिल्म्स द्वारा 12 दिसंबर, 2025 को पूरे भारत में 1500 पर्दों पर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इसे ‘फोर के' में फिर से तैयार किया है और उसका फिल्म का मूल अंत इसमें पहली बार देखा जा सकता है।'' पटकथा लेखक-- जावेद अख्तर और सलीम खान कई बार यह बात कह चुके हैं कि मूल पटकथा में गब्बर सिंह की मौत ठाकुर के नुकीले जूतों से होनी थी। लेकिन चूंकि फिल्म आपातकाल के दौरान रिलीज हुई थी, इसलिए सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से फिल्म का अंत बदलने के लिए कहा। अभी तक दिखायी जा चुके शोले के संस्करण में दर्शकों ने ठाकुर को गब्बर की पिटाई करते हुए देखा। किंतु अंत में ठाकुर ने अनिच्छा से गब्बर को पुलिस के हवाले कर दिया था। शोले 15 अगस्त, 1975 को रिलीज होने के बाद एक बहुत बड़ी क्लासिक फिल्म बन गई। 1975 भारतीय सिनेमा के लिए एक उल्लेखनीय वर्ष था क्योंकि उसी वर्ष ‘दीवार', ‘आंधी', ‘निशांत', ‘चुपके-चुपके' और ‘छोटी सी बात' जैसी फ़िल्में भी आई थीं।


.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)


Leave A Comment