कमल हासन, सोनू सूद और अदनान सामी ने विंग कमांडर नमांश स्याल को श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली. अभिनेता कमल हासन, सोनू सूद और गायक अदनान सामी ने दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान उड़ाते समय हुई दुर्घटना में विंग कमांडर नमांश स्याल के निधन पर दुख जताया है। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले स्याल की शुक्रवार को दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई। हासन ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘विंग कमांडर नमांश स्याल के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, जिन्होंने हमारी वायुसेना की शान तेजस विमान को उड़ाते समय जान गंवा दी।'' उन्होंने लिखा, ‘‘भारत का एक बहादुर बेटा बहुत जल्दी चला गया। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में भारत आपके साथ है।'' सूद ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘भारत विंग कमांडर नमांश स्याल के निधन का शोक मना रहा है, जो तेजस विमान के एक बहादुर पायलट थे। उन्होंने वह काम करते हुए अपनी जान गंवा दी जिससे उन्हें प्यार था। वह काम था अपने देश के लिए उड़ान भरना। उनकी हिम्मत और कुर्बानी हमेशा हमारे दिलों में कायम रहेगी। एक सच्चे हीरो को सलाम। जय हिंद।” सामी ने भी दिवंगत कमांडर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘विंग कमांडर नमांश स्याल के दुखद निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं... भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।" स्याल के परिवार में उनके पिता, माता, पत्नी और उनकी छह साल की बेटी हैं। स्याल की पत्नी भी वायुसेना में सेवाएं दे रही हैं।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment