अमिताभ बच्चन बीमार
अमिताभ बच्चन बीमार हैं। इसके चलते वे सोमवार को दिल्ली में होने वाले National Award Ceremony में नहीं जा पाएंगे। संडे की शाम को उन्होंने Tweet करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 'मैं बीमार हूं। सफर करना अलॉव नहीं है। कल दिल्ली में नेशनल अवार्ड्स में शिरकत नहीं कर पाउंगा। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे इसका खेद है।' इस समारोह में उन्हें हिंदी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाना था। उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू नेशनल अवॉर्ड्स के विजेताओं को इस मौके पर सम्मानित करेंगे। वे अमिताभ को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने वाले थे, लेकिन खराब तबीयत के चलते अमिताभ इसमें नहीं जा पा रहे हैं।
Leave A Comment