आलिया और रणबीर की ब्रह्मास्त्र को नई रिलीज डेट
नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को नई रिलीज डेट मिल चुकी है। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अमिताभ बच्चन और निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ नजर आ रही हैं। और उन्होंने खुद हाथ में एक प्लाकार्ड पकड़ा हुआ है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट लिखी हुई है। फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कहती नजर आ रही हैं कि देखो, ये हो चुका है। फिल्म ब्रह्मास्त्र, 04.12.20, वादा। इस वीडियो को आलिया ने खुद रिकॉर्ड किया है। इसमें रणबीर कपूर निर्देशक अयान मुखर्जी से कहते नजर आ रहे हैं कि मेरे दोस्त और परिवार वाले मेरा मजाक उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म ब्रह्मास्त्र दो साल से बन रही है रिलीज कब होगी। ये फेयर नहीं है। ये एक जोक बन चुका है। ऑडियंस भी अब तो मजाक उड़ा रही है।
Leave A Comment