जंबूरी केवल एक शिविर ही नहीं बल्कि एकता, विविधता और साझा उद्देश्यों का उत्सव है - राज्यपाल
- बालोद जिले के ग्राम दुधली में आज किया गया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ
- भारत स्काउड गाईड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन, शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डाॅ. के.के.खंडेलवाल सहित अन्य अतिथि हुए शामिल
- विभिन्न राज्यों के नैनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से बिखरी भारतीय संस्कृति की अनुपम एवं बहुरंगी छटा
बालोद । राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि जंबूरी केवल एक शिविर ही नहीं बल्कि एकता, विविधता, भाईचारा और साझा उद्देश्यों का उत्सव है। राज्यपाल श्री डेका आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम दुधली में भारत स्काउटस एवं गाइड्स द्वारा आयोजित प्रथम रोवर रेंजर जंबूरी के शुभारंभ अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं अतिथियों द्वारा ग्राम दुधली में आज प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव, भारत स्काउट्स गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डाॅ केके खण्डेलवाल, राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत सिंह खालसा, जिला मुख्य आयुुुुुुुुुुक्त श्री राकेश यादव सहित अन्य अतिथियों के अलावा राष्ट्रीय व राज्य स्तर के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से आए रोवर-रेंजर उपस्थित थे। इस प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न राज्यों से उपस्थित रोवर रेंजरों ने नैनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति से भारतीय संस्कृति की बहुरंगी छटा बिखेरी। इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं आसमान में गुब्बारा छोड़कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। समारोह में राज्यपाल एवं अतिथियों द्वारा जंबूरी पत्रिका एवं नए बैज का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मेजबान छत्तीसगढ़ के रोवर रेंजरों के पारंपरिक एवं सुआ गीत तथा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सुमधुर एवं नैनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समूचा आयोजन हर्षोत्सव एवं गर्वोत्सव में तब्दील हो गया।
इस अवसर पर श्री डेका ने ग्राम दुधली में आयोजित इस भव्य एवं विशाल प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर के आयोजन को ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। श्री डेका ने जंबूरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान भी किया। राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि जंबूरी एक जीवंत शिक्षालय है, जहां विभिन्न राज्यों, भाषाओं और परम्परा से आए युवा एक परिवार के रूप में एकत्रित होते है। उन्होंने कहा कि जंबूरी के शिविर में प्रतिभागी युवा-युवती कला, साहसिक गतिविधियां, लोककलाएं, नेतृत्व मंच और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से केवल कौशल ही नहीं अपितु सहानुभूति सहयोग और पारस्परिक सम्मान भी सीखते हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में जंबूरी भारत शास्वत अवधारणा वसुधैव कुटुम्बकम संपूर्ण विश्व एक परिवार का सजीव उदाहरण है। श्री डेका ने कहा कि देश में पहली बार आयोजित हो रही यह राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका ने छत्तीसगढ़ की मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य गौरवशाली संस्कृति की भी भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों का सहज, सरल स्वभाव हम सभी के दिलों को छूता है। राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण प्रकृति के खूबसूरत वादियों के बीच स्थित हमारा छत्तीसगढ़ राज्य केन्द्र एवं राज्य के अथक प्रयासों से नक्सल मुक्त होने वाला है। इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका ने इस भव्य, विशाल एवं गरिमामय प्रथम रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारत स्काउट्स गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल जैन ने कहा कि धान के कटोरा कहे जाने वाले रत्न गर्भा भूमि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम दुधली में प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जंबूरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार की जा रही है। इस अवसर पर श्री जैन ने भारत स्काउट्स गाइड के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड आंदोलन युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भाव और सांस्कृतिक एकता विकसित करता है, जो जीवन भर उनकी पहचान बनती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अत्यंत गर्व एवं सौभाग्य का विषय है कि ग्राम दुधली में आयोजित इस भव्य एवं विशाल आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ को प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी का मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड हमें विपरित परिस्थितियों में जीने का कला सीखाती है। इस जंबूरी के माध्यम से हमारे रोवर रेंजर टेंट में रहकर एवं सामान्य दिनचर्या के माध्यम से विपरित परिस्थितियों में जीवन निर्वाह करने की बेहतरीन तरकीब हासिल करते हैं। उन्होंने जंबूरी के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जंबूरी मात्र लोगों का जमावड़ा भर नहीं है। जंबूरी में हमारे युवा-युवती आपसी भाईचारा, अनुशासन, प्रेम सौहार्द्र एवं सामाजिक सद्भावना के साथ-साथ जंबूरी हमारे नवयुवकों में निहित प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए भी बेहतरीन मंच प्रदान करता है। इस अवसर पर उन्होंने जंबूरी में शामिल सभी युवा-युवतियों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री यादव ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए भारत स्काउट गाइड और बालोद जिला प्रशासन के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन करते हुए भारत स्काउट गाइड के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डाॅ. केके खण्डेलवाल ने ग्राम दुधली में इस प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी आयोजन को एतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ केवल प्राकृतिक संसाधनों एवं सौंदर्य से परिपूर्ण प्रदेश मात्र नहीं है। अपितु यह संस्कार एवं मेहनतकश लोगों की भी भूमि है। उन्होंने जंबूरी में शामिल युवा-युवतियों को जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने की सीख भी दी। समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंदरजीत खालसा ने आज के इस कार्यक्रम में बहुमूल्य उपस्थिति के लिए राज्यपाल श्री रमेन डेका एवं अतिथियों के प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया। विभिन्न राज्यों से उपस्थित रोवर एवं रेंजरों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर राज्यपाल श्री डेका एवं अतिथियों को सलामी भी दी गई।
उल्लेखनीय है कि इस 5 दिवसीय आयोजन में देश के सभी राज्यों के अलावा रेल्वे, नवोदय विद्यालय सहित कुल 33 राज्यों के प्रतिभागी रोवर रेंजर शामिल हो रहे हैं। आज आयोजित समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, सचिव शिक्षा विभाग श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संभागायुक्त श्री एसएन राठौर, आईजी श्री राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित भारत स्काउट्स गाइड्स के अधिकारी, रोवर रेंजर के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment