इन देशों में घूमने के लिए भारतीयों को मिलता है Visa On Arrival
ज्यादातर लोग विदेश की खूबसूरत जगहों पर घूमना चाहते हैं। विदेश जाने की सबसे बड़ी टेंशन वीजा की होती है लेकिन कुछ देश ऐसे हैं, जहां पर ऑन अराइवल वीजा (On Arrival Visa) आसानी से मिल जाता है। आप इन जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। दुनिया के ऐसे 60 देश हैं, जो ऑन अराइवल वीजा ऑफर करते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन देशों में इतनी भी भीड़ नहीं रहती क्योंकि इनमें कुछ देश ऑफबीट डेस्टिनेशन्स के लिए मशहूर हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि खूबसूरत नजारों के मामले में यह देश किसी से कम हैं। यहां आप बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आइए, जानते हैं इनमें कुछ खास देशों के बारे में, जहां ऑन अराइवल वीजा मिलता है।
बारबाडोस
खूबसूरत कैरिबियाई देशों में से एक है । आप अगर कुछ डिफरेंट एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो यहां जरूर घूमें। आपको यहां सफेद रेत वाले बीच, खूबसूरत बगीचे और भी यहां बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।
लाओस
दक्षिणपूर्व एशिया का देश, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। भारतीयों के लिए यहां वीजा ऑन अराइवल मिलता है। यहां देखने के लिए कई अमेजिंग नजारे हैं। आप अगर डिफरेंट जगहों पर घूमना चाहते हैं, तो यहां जरूर घूमें।
थाइलैंड
आप अगर अभी तक भारत के अलावा कहीं और नहीं घूमे हैं, तो आपको थाईलैंड से शुरुआत करनी चाहिए या फिर आपको लाइफ में कम से कम एक बार तो थाइलैंड जाना ही चाहिए। यहां भी घूमने-फिरने के लिए आपको बहुत-सी जगह मिल जाएंगी।
मालदीव
मालदीव सबसे पॉप्युलर जगहों में से एक है। इस जगह को ए-लिस्टर्स डेस्टिनेशन माना जाता है। समुद्र के अद्भुत नजारों के साथ पार्टी, बीच और फूड के अलावा भी आपको यहां बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे का नाम लेते ही ज्यादातर लोगों को क्रिकेट टीम ही याद आती होगी लेकिन क्रिकेट के अलावा भी जिम्बाब्वे काफी चीजों के लिए मशहूर है। यहां घूमने-फिरने के लिहाज से बहुत-सी खूबसूरत जगह हैं।


.jpg)
.jpg)




.jpeg)

Leave A Comment