13 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
सिवनी (मप्र)। मध्य प्रदेश के सिवनी में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से कथित रूप से 13 ग्राम स्मैक जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गई है। सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सोमवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर टीम गठित करके मरझोर के पास स्मैक बेचने कार में आए इन आरोपियों को स्मैक के साथ रविवार शाम को पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान कार में बैठे आरोपी विशाल विश्वकर्मा के पास से 11 ग्राम स्मैक तथा आरोपी राज सूर्यवंशी व आरोपी शुभम राहंगडाले से एक-एक ग्राम स्मैक जब्त की गई। प्रतीक ने बताया कि इस मामले में चौथे आरोपी ओजस राहंगडाले को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों से 13 ग्राम स्मैक के साथ उनके चार मोबाइल फोन एवं एक कार भी जब्त की है। प्रतीक ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कोतवाली थाने में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Leave A Comment