जेल में दो कैदी, छह कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित
नयी दिल्ली। तिहाड़ जेल परिसर में दो कैदी और छह जेल कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं बतायी गयी है और वे पृथक-वास में हैं। दिल्ली कारागार के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि जेलों में कोविड के मामले करीब पांच महीने के अंतराल के बाद आए हैं। आखिरी बार संक्रमण का मामला जुलाई 2021 में आया था। उन्होंने बताया कि रोहिणी और मंडोली कारागारों में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं आया है।
Leave A Comment