अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
हापुड़ (उत्तर प्रदेश)। हापुड़ जिले के धौलाना में पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने बताया कि थाना धौलाना पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 18 तमंचे, एक देशी रिवॉल्वर व शस्त्र बनाने के उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में इंतजार और जावेद शामिल हैं। आरोपी एक तमंचे को पांच से सात हजार रुपये में बेचते थे। इंतजार के खिलाफ थाना धौलाना में पहले से करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Leave A Comment