इलाज कराकर लौट रहा था परिवार, ट्रक-कार में टक्कर, माता-पिता, बेटे समेत 4 की मौत
भीलवाड़ा। ट्रक और कार की भीषण टक्कर में माता-पिता व बेटे सहित 4 की मौत हो गई। हादसे के बाद लोग कार में फंसे रहे और चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी राजसमंद के रेलमगरा के रहने वाले थे और बीमार पिता का इलाज कराकर जयपुर से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार देर रात भीलवाड़ा के रायला में हुआ। मृतक देवीलाल अपने पिता का उपचार करवाने के लिए जयपुर गया था। यह तस्वीर उसके अपने बेटे के साथ की है। हंसता-खेलता परिवार एक झटके में उजड़ गया। मृतक देवीलाल अपने पिता का उपचार करवाने के लिए जयपुर गया था। रायला पुलिस के अनुसार मंगलवार रात को थाना क्षेत्र से गुजर रहे अजमेर हाईवे पर बेरा के पास हादसा हुआ। भीलवाड़ा की तरफ जा रहे ट्रक और जयपुर की तरफ से आ रही कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। सभी कार के अंदर ही फंस गए और दम तोड़ दिया। इस हादसे में कार में सवार रेलमगरा क्षेत्र के खड़बामनिया में अमरपुरा निवासी प्रताप गाडरी, उसकी पत्नी सोहनी,बेटा देवीलाल गाडरी व रिश्तेदार राजपुरा निवासी देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
Leave A Comment