मथुरा सहित सात शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की
मथुरा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा सहित राज्य के सात नगर निगम क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन नगर निगमों में मथुरा-वृन्दावन, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ व शाहजहांपुर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के जरिए इस सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग की परियोजनाओं तथा राज्य स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय), वाई-फाई की सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) समेत कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी ने बताया कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र में 8.15 करोड़ रुपये की लागत से 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिये चार्जिंग स्टेशन, रख-रखाव डिपो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसका लोकार्पण मंगलवार को किया गया। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि मथुरा-वृन्दावन नगरीय क्षेत्र में 18 मार्ग पर ई-बसें संचालित की जाएंगी।
Leave A Comment