सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, तीन लोग घायल
हरदोई (उप्र) । हरदोई जिले के कछौना कोतवाली इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर है जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना भेजा जहां पर चिकित्सकों ने मुख्तार (42) और सना (30) को मृत घोषित कर दिया। यासीन और हसनैन को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना में कार के चालक को भी चोट आई है।
Leave A Comment