केंद्रीय मंत्री को इंदौर छोड़कर दिल्ली गए चार्टर्ड विमान में तकनीकी खराबी, उतारना पड़ा विमान
इंदौर (मध्यप्रदेश)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशिथ प्रामाणिक को मंगलवार को इंदौर छोड़कर दिल्ली गए चार्टर्ड विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते पायलट को उड़ान भरने के कुछ समय बाद इसे स्थानीय हवाई अड्डे पर वापस उतारना पड़ा और हादसा टल गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक प्रबोध शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘प्रामाणिक को इंदौर छोड़ने के बाद एक निजी कम्पनी के चार्टर्ड विमान ने मंगलवार शाम 06.40 बजे इंदौर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। विमान इंदौर से करीब 50 नॉटिकल मील (लगभग 92 किलोमीटर) दूर पहुंचा था कि पायलट को इसके दो इंजनों में से एक इंजन में तकनीकी खराबी का अहसास हुआ। उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से अनुमति लेकर विमान को शाम 07:19 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर वापस उतार लिया।'' शर्मा ने इस घटनाक्रम में चार्टर्ड विमान की आपात लैंडिंग से इनकार करते हुए कहा कि पायलट ने विमान को देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘‘सामान्य तरीके से'' उतारा। हवाई अड्डा निदेशक ने स्पष्ट किया कि इंजन में तकनीकी खराबी के कारण विमान जब इंदौर लौटा, तब उसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नहीं थे और इसमें केवल चालक दल के सदस्य सवार थे। गौरतलब है कि प्रामाणिक, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल विभाग में भी राज्य मंत्री हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रामाणिक 71वीं जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए मंगलवार शाम इंदौर आए थे और मंगलवार रात तक उद्घाटन समारोह के मंच पर मौजूद थे।
Leave A Comment