हादसे का शिकार हुए पीड़ित को मोबाइल लोकेशन के जरिये बचाया गया
बनिहाल/जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर मंगलवार देर शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी और चालक वाहन में ही फंस गया, हालांकि, मोबाइल की लोकेशन के जरिए घायल को बचाने में कामयाबी मिली। पुलिस के मुताबिक, युवक इरफान राशिद खान श्रीनगर के लाल बाजार स्थित अपने घर जा रहा था और इसी दौरान मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसकी एसयूवी रामबन में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनि देव मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को घटना के संबंध में बताया कि खान ने अपने मोबाइल फोन से कॉल करके पुलिस को हादसे की सूचना दी। उन्होंने बताया कि खान ने गूगल मैप के जरिये अपनी लोकेशन साझा की, जिससे पुलिस टीम को खान तक पहुंचने में मदद मिल सकी। अधिकारियों ने बताया कि खान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई एसयूवी में करीब डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। उन्होंने कहा कि किस्मत ने उसका साथ दिया और कार 300 मीटर नीचे एक पेड़ के पीछे जा फंसी। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) शमशेर सिंह ने बताया कि बचाव टीम ने पीड़ित तक पहुंचने के लिए रस्सी का उपयोग किया जोकि करीब 300 मीटर नीचे एक पेड़ के पास वाहन में फंसा हुआ था। उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद खान को वाहन से निकालने में सफलता मिली। खान को मामूली चोट आई है।
Leave A Comment