अटल पेंशन योजना में पंजीकरण कराने वालों की संख्या तीन करोड़ 68 लाख हुई
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि अटल पेंशन योजना में पंजीकरण कराने वालों की संख्या तीन करोड़ 68 लाख हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में इस योजना की शुरूआत की थी। इसका उद्देश्य विशेष रूप से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को वृद्धावस्था में एक निश्चित आय की सुरक्षा प्रदान करना है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 65 लाख से अधिक लोगों को अटल पेंशन योजना में पंजीकृत किया गया है। पंजीकरण कराने वालों में पुरुष और महिलाओं के अनुपात में भी सुधार हो रहा है। योजना के तहत प्रबंधित संपत्ति लगभग 20 हजार करोड़ रुपये है। अटल पेंशन योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के किसी भी ऐसे भारतीय नागरिक द्वारा लिया जा सकता है, जिसके पास बैंक खाता है।
Leave A Comment