राष्ट्रीय संग्रहालय अगले आदेश तक बंद रहेगा
नयी दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय अगले आदेश तक बंद रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,665 मामले दर्ज किए गए जोकि गत 12 मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। संस्कृति मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, ''कोविड महामारी के प्रसार के कारण उपजे हालात के मद्देनजर और दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जारी आदेश के अनुसार, पांच जनवरी, 2022 से राष्ट्रीय संग्रहालय अगले आदेश तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।
Leave A Comment