माओवादी हमले में मारे गए जवानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये की सहायता : महानिदेशक
चाईबासा (झारखंड)। झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने बुधवार को घोषणा की कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के हमले में जान गंवाने वाले दो पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने दो जवानों की हत्या को दुखद करार देते हुए कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि माओवादियों द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को निशाना बनाकर मंगलवार शाम को किए गए हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मी मारे गए थे और एक सुरक्षा कर्मी घायल हुआ था। हालांकि, पूर्व विधायक बाल-बाल बचे थे। माओवादी सुरक्षाकर्मियों की तीन एके 47 राइफलें भी लूट ली थी। सिन्हा ने यहां दोनों सुरक्षाकर्मियों को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिन्हा ने कहा कि जिले में पहले भी नक्सलियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसे और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि नक्सली बौखला गये हैं, लेकिन आत्मसमर्पण करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने पूरी घटना की जांच कराने का ऐलान किया।
-
Leave A Comment