दीवार ढहने से चार मजदूरों की मौत, तीन घायल
भरूच। गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर में बुधवार को एक फैक्टरी में एक निर्माणाधीन दीवार के ढह जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। एक अधिकारी ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे यह हादसा हुआ जिसक बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। अंकलेश्वर जीआईडीसी थाने के निरीक्षक रघु करमटिया ने कहा, ‘‘ कई मजदूर उस दीवार को बनाने में लगे थे जो उनके ऊपर ही गिर गयी। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य ने अंकलेश्वर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।'' अधिकारी ने कहा कि तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Leave A Comment