रेलवे ने बीजी लाइन के निर्माण के लिए इंफाल -मोरेह खंड के अंतिम अवस्थिति सर्वेक्षण को मंजूरी दी
नयी दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने भारत और म्यांमार को जोड़ने वाली नयी ब्रॉडगेज (बीजी) लाइन के निर्माण के लिए 111 किलोमीटर लंबे इंफाल -मोरेह खंड के अंतिम अवस्थिति सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। उसने कहा कि यह लाइन तैयार हो जाने के बाद इसका रणनीतिक महत्व होगा और वह प्रस्तावित ट्रांस एशियन रेलवे का अहम हिस्सा होगा। प्रस्तावित ट्रांस एशियन रेलवे भारत को दक्षिणपूर्व एशिया से जोड़ेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को अपनी इंफाल यात्रा के दौरान रेलवे परियोजनाओं का हवाई निरीक्षण किया और मोरेह तक नयी लाइन के लिए सर्वेक्षण का आदेश दिया। मोरेह भारत-म्यांमार सीमा पर है। मंत्रालय ने कहा कि 333 लाख रूपये की अनुमानित लागत से अंतिम अवस्थिति सर्वेक्षण किया जाएगा। मंत्री ने इस हवाई सर्वेक्षण के दौरान मणिपुर में जिरिबाम -इंफाल नयी लाइन परियोजना का जायजा लिया। इस परियोजना में देश की सबसे लंबी सुरंग शामिल है जो गुवाहाटी एवं इंफाल को जोड़ेगी। इस माह के आखिर तक कैमाई रोड रेलवे स्टेशन तक मालवाहक ट्रेनों के शुरू हो जाने की संभावना है। बुधवार को गुवाहाटी की यात्रा के दौरान वैष्णव ने घोषणा की कि पूर्वोत्तर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाली पर्यटक ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
-file photo
Leave A Comment