इटली से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए
चंडीगढ़ । गुरुवार को इटली से एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ान के 125 यात्री अमृतसर हवाई अड्डे पर कोविड जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हवाई अड्डा निदेशक वीके सेठ ने यह जानकारी दी।
वीके सेठ ने बताया कि इस विमान में कुल 179 यात्री मौजूद थे। इस घटना के बाद से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया है। इन सभी यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे अमृतसर हवाईअड्डे पर इटली से उतरे चार्टर विमान यूयू-661 में कुल 179 यात्री सवार थे। चूंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इटली जोखिम वाले देशों में से एक है, तो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 125 कोरोना संक्रमित पाए गए।
बताया जा रहा है कि रोम से 179 यात्रियों को लेकर अमृतसर के लिए निकली अंतरराष्ट्रीय चार्टर फ्लाइट बीच में जॉर्जिया की राजधानी टिब्लिसी में ईंधन भरवाने के लिए रुकी थी। अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट में सवार कुल 179 यात्रियों में से 19 बच्चे (5 साल से कम उम्र) थे, जिन्हें नियमानुसार कोरोना टेस्ट की छूट है।
Leave A Comment