अहमदाबाद की कंपनी के खिलाफ 632 करोड़ रुपये की जालसाजी का केस दर्ज
अहमदाबाद। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रोथर्म इंडिया लिमिटेड के खिलाफ करीब 632 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला दर्ज किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि इस फर्म पर बैंक ऑफ इंडिया से करीब 632 करोड़ रुपये की जालसाजी करने का आरोप है। कंपनी के निदेशकों पर बैंक से लिए गए कर्ज की राशि को ठिकाने लगाने का आरोप है। इस सिलसिले में कंपनी के छह ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया गया।
सीबीआई ने कहा कि बैंक की शिकायत के आधार पर इलेक्ट्रोथर्म इंडिया लिमिटेड, उसके निदेशक मुकेश भंवरलाल भंडारी, प्रबंध निदेशक शैलेश भंडारी और अविनाश भंडारी और पूर्णकालिक निदेशक नरेंद्र दलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वर्ष 2012-16 के दौरान बैंक से लिए गए कर्ज को एनपीए यानी फंसे कर्ज के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
Leave A Comment