आकाशवाणी कर्मचारी ने कार्यालय में आत्महत्या की
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आकाशवाणी केंद्र के एक कर्मचारी ने गुरुवार को कार्यालय में पंखे पर फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। शहर के गोरखपुर इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आलोक वर्मा ने बताया कि आकाशवाणी जबलपुर केंद्र के कर्मचारी रवि हाटे (56) ने कटंगा स्थित कार्यालय में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अन्य कर्मचारियों ने कार्यालय खुलने के समय रवि को फंदे से लटका हुआ देखा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Leave A Comment