रेल लाइन पर बैठ मोबाइल में गेम खेल रहे भाइयों को ट्रेन ने कुचला
जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में शनिवार को रेल लाइन पर बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे दो भाइयों को ट्रेन ने कुचल दिया और उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लोकेश मीणा (22) एवं उसके छोटा भाई राहुल रूपबास कस्बे के पास रेलवे लाइन पर बैठकर पबजी खेल रहे थे कि उसी बीच दोनों वहां से गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए। सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल के अनुसार दोनों भाई गेम खेलने में इतने डूबे थे कि वे ट्रेन को ही नहीं देख पाए। उन्होंने कहा कि दोनों भाई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वे यहां अपनी बड़ी बहन के साथ रह रहे थे जबकि उनके पिता गांव में रहते हैं। दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।
Leave A Comment