कोविड के खिलाफ लडऩे के लिए आयुरक्षा किट का उपयोग करने की अपील
नई दिल्ली। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से कोविड के खिलाफ लडऩे के लिए आयुरक्षा किट का उपयोग करने की अपील की है। शनिवार को गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में श्री सोनोवाल ने कहा कि इस किट में चार घटक होते हैं। उन्होंने कहा कि आर्सेनिकम एल्बम 30 सहित अन्य आयुष उत्पाद हैं जिन्हें चिकित्सकों के परामर्श से लिया जा सकता है। श्री सोनोवाल ने कहा कि स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालय कोविड की स्थिति से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग के अभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और उन्होंने नागरिकों से नियमित रूप से योग करने की अपील की। श्री सोनोवाल ने यह भी कहा कि आयुष मंत्रालय इस महीने की 14 तारीख को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करेगा।
Leave A Comment