रेलवे ने कोविड देखभाल केन्द्रों को 14 हजार टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई
नई दिल्ली। भारतीय रेल ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उतराखंड और दिल्ली के अस्पतालों तथा कोविड देखभाल केन्द्रों तक 14 हजार टन से ज्यादा चिकित्सा तरल ऑक्सीजन पहुंचाई है। इसके लिए उत्तर रेलवे ने आठ सौ 58 विशेष माल रेलगाडियों का प्रयोग किया है। यह भारतीय रेल द्वारा पहुंचाई गई कुल चिकित्सा तरल ऑक्सिजन का लगभग पचास प्रतिशत हिस्सा है।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर रेलवे ने स्वास्थ्य केन्द्रों तक दवाईयों, टीकों और अन्य वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखी है। मंत्रालय ने कहा है कि चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिए उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में पांच सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन के उत्पादन की क्षमता का एक संयंत्र स्थापित किया गया है। सभी पांच मंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।
मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर रेलवे ने पिछले साल अप्रैल से दिसंबर तक की अवधि में रिकॉर्ड दो करोड़ साठ लाख टन खाद्यान्न का मालवहन किया है। यह खाद्यान्न विभिन्न राज्यों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत भेजा गया है।
Leave A Comment