कार खाई में गिरी, दो युवकों की मौत, दो घायल
बिजनौर(उप्र)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अनियंत्रित कार के नहर किनारे खाई में गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार नहटौर के नवादा के सुमित (24), नीशू (19), विशाल (23), सचिन (25) और रोहित 22 शनिवार शाम थाना को कोतवाली देहात के बनवारीपुर नहर से गुजर रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सूखी नहर के किनारे खाई में गिर गयी। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में सुमित और नीशू की मौत हो गयी जबकि विशाल और सचिन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया।
Leave A Comment