पीएम ने दीया जलाने के दौरान सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया, और क्या - क्या कहा पढ़ें....
.नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को याद दिलाया है कि कोरोना वायरस के खिलाफ राष्ट्र के सामूहिक संकल्प के लिए आज रात उन्हें दीया जलाना है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने 9 बजकर 9 मिनट के समय का उल्लेख किया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि दीया जलाते समय एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें, घर के भीतर रहें और समूह में एकत्रित न हों। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन नहीं करना है।
श्री मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अपील की थी कि वे 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करके दीया, मोमबत्ती जलाएं अथवा, टार्च, मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट से रोशनी करें। इसका उद्देश्य कोरोना वायरस को हराने के लिए राष्ट्र की सामूहिक शक्ति प्रदर्शित करना है।
Leave A Comment