स्वास्थ्य, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य रोगों से पीडित लोगों को कल से बूस्टर डोज दी जाएगी
नई दिल्ली। स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं तथा अन्य रोगों से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड रोधी बूस्टर डोज लगाने का काम कल 10 जनवरी से शुरू हो जाएगा। केन्द्र ने इस बारे में जारी दिशा-निर्देशों में बताया है कि बूस्टर डोज के लिए नए सिरे से पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन के दो डोज लग चुके हैं वे समय लेकर या सीधे कोविड टीकाकरण केन्द्र जाकर यह एहतियाती डोज लगवा सकते हैं। समय लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया कल से शुरू हो गई। चुनाव ड्यूटी के लिए लगाए गए लोगों को अग्रिम पंक्ति का कार्यकर्ता माना जाएगा और उन्हें कल से बूस्टर डोज मिलने लगेगी। केन्द्र पहले ही कह चुका है कि ऐहतियात के तौर पर लगाये जाने वाली तीसरी डोज में वही वैक्सीन लगाई जाएगी जो पहले दो डोज में लगायी गई थी। इस सप्ताह के शुरू में सरकार ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण आरंभ किया है।
Leave A Comment