बाघ शावक की मौत
उमरिया (मप्र) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के बफर जोन एक बाघ शावक का शव मिला है। अधिकारियों को संदेह है कि यह बाघों की लड़ाई में मारा गया है। उप संचालक बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य लवित भारती ने रविवार को बताया कि 11 माह के इस बाघ शावक का शव शनिवार को वन परिक्षेत्र मानपुर बफर जोन के मझौली बीट में मिला है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन पहले बाघों के आपसी लड़ाई की आवाज सुनने पर स्थानीय कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों की सघन तलाश अभियान चलाया जा रहा था और इस दौरान यह शावक मृत अवस्था में मिला। भारती ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या इस बाघ शावक की मौत बाघों में आपसी लड़ाई में हुई है और विस्तृत जांच जारी है।
Leave A Comment