ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर, 4 की मौत और 10 घायल
बोकारो (झारखंड)। झारखंड के बोकारो जिले में पेतारवर-रांची-बोकारो राजमार्ग पर तेजी से आ रहे एक ट्रक की दो ऑटोरिक्शा से टक्कर हो गयी जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बरमो के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी सतीश चंद्र झा ने कहा कि ये सभी लोग रविवार शाम को दो ऑटोरिक्शा में सवार होकर पारसनाथ से लौट रहे थे। झा ने बताया कि आमने-सामने से आ रहे ट्रक और ऑटोरिक्शा की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी। घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है और पुलिस ने घटना का वीडियो फुटेज देखकर हादसे में शामिल ट्रक की पहचान कर ली है।
Leave A Comment