एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहा व्यक्ति पुलिस की गोली से घायल
डिब्रूगढ़ । असम के डिब्रूगढ़ जिले में सोमवार तड़के एक बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे व्यक्ति ने मौके पर पहुंची पुलिस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके जवाब में चलाई गई गोली से आरोपी घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। डिब्रूगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बितुल चेतिया ने कहा कि यह घटना छबुआ शहर में 'सेना इंजीनियरिंग सर्विस' की इकाई के पास हुई। अधिकारी ने कहा, '' हमे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से उसके एक एटीएम में सेंधमारी के प्रयास की सूचना मिली थी। हमने कार्रवाई शुरू की और एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे बदमाश को रोका।'' उन्होंने कहा कि आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया और जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली उसके पैर में लगी, जिसे घायल अवस्था में असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Leave A Comment