दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए जल्द ही ब्रेल मानचित्र उपलब्ध होंगे
नई दिल्ली। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि देश भर के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को जल्द ही डिजिटल एम्बॉसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके डिज़ाइन और विकसित किए गए ब्रेल मानचित्र उपलब्ध होंगे। यह ब्रेल मानचित्र उपयोग में आसान, बेहतर अनुभव देने वाले और गुणवत्ता की दृष्टि से टिकाऊ होंगे। डिजिटल एम्बॉसिंग तकनीक से मानचित्र तेज गति से बनाए जा सकेंगे और ब्रेल मानचित्र भी तैयार किए जाएंगे। इन मानचित्रों का उपयोग अधिक संख्या में लोग वर्षों तक कर सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय एटलस और विषयगत मानचित्रण संगठन ने देश में पहली बार इस प्रौद्योगिकी को डिजाइन और कार्यान्वित किया है।
Leave A Comment