माकपा नेता प्रकाश करात, उनकी पत्नी बृंदा करात कोरोना वायरस संक्रमित
हैदराबाद। माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात और उनकी पत्नी बृंदा करात के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। माकपा के तेलंगाना सचिव वीरभद्रम ने कहा कि दोनों पार्टी नेता 7 से 9 जनवरी तक पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल होने यहां आये थे। माकपा नेता ने कहा, ‘‘उन्हें शनिवार रात (8 जनवरी) को बुखार आया था। रविवार को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें अन्य जांच के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।'' माकपा के सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं ने रविवार को बैठक में भाग नहीं लिया और वे यहां पार्टी कार्यालय में पृथकवास में रहे। वीरभद्रम ने कहा कि करात दंपती के संपर्क में आये पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 जांच कराई है और सुरक्षित हैं। बैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार आदि ने भी भाग लिया।
Leave A Comment