मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर ब्रिटिश काल का अमृतांजन पुल गिराया गया
मुंबई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर लोनावाला के पास ब्रिटिश काल का अमृतांजन पुल को रविवार को नियंत्रित विस्फोट से ध्वस्त कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन ने एक्सप्रेस-वे पर यातायात की स्थिति सुधारने के लिए 190 साल पुराने इस पुल को गिरा दिया। अंग्रेजों द्वारा 1830 में बनाए गए इस पुल के कारण इस एक्सप्रेस-वे पर कई सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं। हालांकि काफी समय से पुल के खंभे वाहनों के मार्ग में आने के कारण इस रास्ते पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी। रायगढ़ जिला कलेक्टर ने महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन को चार से 14 अप्रैल के बीच पुल गिराने की अनुमति दे दी थी। कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर यातायात बेहद कम रह गया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने पांच अप्रैल शाम पांच बजे पुल को गिराने के लिए हरी झंडी दी।
--
Leave A Comment