पुलिस ने कार से 5.60 लाख रुपए कीमत का डोडा चूरा बरामद किया, एक गिरफ्तार
मुरैना । जिला पुलिस ने बानमोर कस्बे में एक कार से 5.60 लाख रुपए कीमत का 112 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर इस संबंध में कार चालक को गिरफ्तार किया है। बानमोर थाने के प्रभारी निरीक्षक बीरेश कुशवाहा ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दिल्ली में पंजीकृत लग्जरी कार को तलाशी के लिए रोका। उन्होंने बताया कि कार के रुकते ही चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि तलाशी में कार से डोडा चूरा से भरे 10 बोरे बरामद हुए जिनका वजन 112.2 किलोग्राम है और उनका बाजार मूल्य 5.60 लाख रुपए आंका गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।
Leave A Comment