जी5 ने ग्लोबल कंटेंट महोत्सव के दूसरे संस्करण की घोषणा की
मुंबई। जी5 ग्लोबल ने ‘ग्लोबल कंटेंट' महोत्सव के दूसरे संस्करण की घोषणा की है। आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव की शुरुआत 2020 में की गई थी और इसका लक्ष्य नवोदित फिल्मकारों तथा स्वतंत्र फिल्मकारों को, 190 से ज्यादा देशों के दर्शकों के सामने अपनी कृति का प्रदर्शन करने के लिए एक वैश्विक मंच उपलब्ध कराना है। पहले संस्करण में, जी5 ग्लोबल को ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नीदरलैंड, भारत, दुबई, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका समेत कई देशों से सैकड़ों प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। जी5 ग्लोबल की मुख्य व्यवसाय अधिकारी अर्चना आनंद ने एक बयान में कहा, “जी5 ग्लोबल कंटेंट महोत्सव के पहले संस्करण को मिली अपार सफलता के मद्देनजर हमने दूसरा संस्करण पेश करने का निर्णय लिया है। जी5 ग्लोबल कंटेंट महोत्सव एक विशेष पहल है, जिसे हमने 2020 में शुरू किया था ताकि दुनियाभर के स्वतंत्र फिल्मकारों को, 190 से ज्यादा देशों के दर्शकों के सामने अपनी कृति का प्रदर्शन करने के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराया जा सके।” बयान में कहा गया, “पिछले साल कुछ बेहतरीन प्रविष्टियां आई थीं और इस साल हमें और भी बेहतर आयोजन होने की उम्मीद है।
Leave A Comment