बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं , 3 की मौत, कई घायल
कोलकाता। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां आज शाम करीब 5 बजे के करीब पश्चिम बंगाल के मैनागुरी में डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। भारतीय रेलवे के बयान के मुताबिक गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरे हैं। जानकारी मिलते ही डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। दुर्घटना के समय ट्रेन की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी। युद्ध स्तर पर राहत एक बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
रेलवे ने मामले के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं और यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। इस घटना से संबंधित जानकारी के लिए 03612731622 और 03612731623 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
एक यात्री ने बताया, "अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।"
Leave A Comment