मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 500 रुपये किया गया
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने के लिये लगाए जाने वाले जुर्माने की राशि को बृहस्पतिवार को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया। बुधवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार फेस मास्क पहनने, मुंह और नाक को ढंकने के नियम का पालन न करने पर 200 रुपये के बजाय 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जे. राधाकृष्णन द्वारा आदेश जारी किया गया है।
Leave A Comment