पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद का निधन
बलरामपुर (उप्र)।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी और जनसंघ के विधायक रहे सुखदेव प्रसाद (95) का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद ने रविवार को बलरामपुर स्थित अपनी बेटी के निवास पर अंतिम सांस ली। उन्होंने बताया कि सुखदेव प्रसाद पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। प्रसाद 1967 में तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे और वह अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी सहयोगी माने जाते थे। वाजपेयी 1957 में पहली बार बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र से जनसंघ के टिकट पर सांसद चुने गये थे। सुखदेव प्रसाद के निधन पर प्रदेश के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री पलटूराम, पूर्व मंत्री हनुमन्त सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित भाजपा नेताओं ने दुख जताया है।
Leave A Comment