वाहन से टकराकर दो साल के एक भालू की मौत
कोटा। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मुकुंद्रा हिल बाघ संरक्षित क्षेत्र के समीप एक वाहन की चपेट में आने से दो साल के भालू की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार देर रात को जिले में रावतभाटा वन्यक्षेत्र में दीपुरा गांव के समीप रावतभाआ-रामगंज मंडी लिंक रोड के समीप यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि खून से सना एक भालू मृत मिला और उसे रावतभाटा में पशुचिकित्सकों के एक दल द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद नियमानुसार दफना दिया गया। उसके सिर में चोट थी और निचले जबड़े में फ्रैक्चर था। मुख्य वन संरक्षक एस आर यादव ने कहा कि सोमवार सुबह यह मृत भालू मिला। अंत्यपरीक्षण करने वाली मेडिकल टीम के डॉ. सुनील शाब्दे ने बताया कि यह दो साल की मादा भालू थी और उसके सिर में गहरी चोट एवं निचले जबड़े में फ्रैक्चर था। उन्होंने इसे दुर्घटनावश मौत करार देते हुए कहा कि संभावना है कि किसी अज्ञात वाहन से टकराकर मौके पर ही इस भालू की मौत हो गयी। एक पशुप्रेमी ने बताया कि सड़क हादसों में अक्सर जानवरों की जान चली जाती है क्योंकि बाघ सरंक्षित क्षेत्र की चाहरदिवारी पूरी तरह बनायी नहीं गयी है।
Leave A Comment